हथेली पर बनता है आधा चाँद तो आपकी किस्मत खुलने वाली है

दोस्तों आपने हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के बारे में सुना तो होगा है, प्राचीन काल के ऋषि मुनि अपनी योग विद्या से लाखो लोगो के जीवन का अध्ययन कर हस्त रेखा ज्योतिष शास्त्र का निर्माण किया था, मन जाता है की मनुष्य की हथेली पर बनी रेखाए उसके भविष्य के के बहोत से राज खोलती है. सभी मनुष्यों की रेखाये एक सामान नही होती, जिस तरह उनका स्वभाव अलग होता है उसी तरह उनके हाथो की रेखाएं भी एक दुसरे से मेल नहीं खाती है, लेकिन जिन लोगो को रेखाएं मेल खाती है उनका स्वभाव भी एक जैसा ही होता है और उनके भविष्य की अनेक कडियां भी एक दुसरे से जुडी होती है, आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में बताई गयी हथेली पर बनी रेखाओ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है, हथेली पर अर्ध चन्द्र का अकार बनना बहुत ही शुभ माना गया है, जब हम दोनों हथेलियों को जोड़ते है तो हथेली पर बनी रेखाएं मिलकर अर्ध चन्द्र बनाती है, और ऐसा चाँद हथेली पर बनना आपके शीतल स्वभाव को दर्शाता है, जैसे की चाँद. जिन लोगो की हथेली पर अर्ध चाँद बनता है वो रोमांटिक स्वभाव के होते है, महिलाएं ऐसे पुरुषो की तरफ आकर्षित होती है, और पुरुष ऐसी म...