हथेली पर बनता है आधा चाँद तो आपकी किस्मत खुलने वाली है
दोस्तों आपने हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के बारे
में सुना तो होगा है, प्राचीन काल के ऋषि मुनि अपनी योग विद्या से लाखो लोगो के
जीवन का अध्ययन कर हस्त रेखा ज्योतिष शास्त्र का निर्माण किया था, मन जाता है की
मनुष्य की हथेली पर बनी रेखाए उसके भविष्य के के बहोत से राज खोलती है.
सभी मनुष्यों की रेखाये एक सामान नही होती, जिस
तरह उनका स्वभाव अलग होता है उसी तरह उनके हाथो की रेखाएं भी एक दुसरे से मेल नहीं
खाती है,
लेकिन जिन लोगो को रेखाएं मेल खाती है उनका
स्वभाव भी एक जैसा ही होता है और उनके भविष्य की अनेक कडियां भी एक दुसरे से जुडी
होती है,
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में बताई गयी हथेली
पर बनी रेखाओ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है,
हथेली पर अर्ध चन्द्र का अकार बनना बहुत ही शुभ
माना गया है, जब हम दोनों हथेलियों को जोड़ते है तो हथेली पर बनी रेखाएं मिलकर अर्ध
चन्द्र बनाती है, और ऐसा चाँद हथेली पर बनना आपके शीतल स्वभाव को दर्शाता है, जैसे
की चाँद.
जिन लोगो की हथेली पर अर्ध चाँद बनता है वो
रोमांटिक स्वभाव के होते है, महिलाएं ऐसे पुरुषो की तरफ आकर्षित होती है, और पुरुष
ऐसी महिलाओं की तरफ आकर्षित होते है,
भले ही ये लोग दिखने में जादा खुबसूरत न हो, लेकिन
बाते करने में इनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता, इनका दिमाग बाकी लोगो से जादा तेज
होता है ये बेतुकी बाते करना पसंद नहीं
करते, लेकिन ये किसी भी विषय को रोमांचक बना देते है जिस कारन से दुसरे लोग इनको
सुनना काफी पसंद करते है,
इन लोगो को जिज्ञासु भी कहा जाता है, जबतक ये
किसी चीज को पूरी तरह से समझ नहीं लेते, या उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी पा
नहि लेते, तब तक ये उसपर यकीं नहीं करते.
ज्योतिष शास्त्र की ये जानकारी सुनकर भी उनको
इसपर यकीं नहो होगा, क्यों की उनका स्वभाव ही ऐसा होता है. ये जबतक किसी भी
जानकारी को परख नहीं लेते उसपर यकीं नहीं करते.
इन लोगो को काम के वक़्त अकेला रहना पसंद होता
है, क्यों की इनको स्वयं पर जादा भरोसा होता है, इनको लगता है की ये हर काम अकेले
ही कर सकते है, इन्हें किसी और की मदत लेने की कोई आवश्यकता नहीं है.
इनका काम कोई और करने लगे तो उन्हें चिड होने
लगती है और इन्हें घुस्सा भी आने लगता है.
हथेली पर अर्ध चन्द्र बनना कुदरती है, और कुदरत
ऐसे लोगो की काफी मदत भी करती है, इनको जीवन में कई मौके मिलते है, लेकिन ये बहोत
से मौको को ऐसे ही छोड़ देते है, ये उन मौको को स्वयं के लायक नही समझते, इनको कुछ
बड़ा करने की चाह होती है, जिसकी वजह से ये छोटे छोटे कामो पर जादा ध्यान नहीं देते
है. लेकिन इन लोगो को घूमना जादा पसंद नहीं होता, क्यों की ये बेवजह घूमकर अपना
समय गवाना नहीं चाहते है.
दुसरे लोग जिनके हाथो पर अर्ध चन्द्र नहीं बनता
वो घुमने के काफी शौक़ीन होते
जिन लोगो के हाथो पर अर्ध चन्द्र नहीं बनता,
उन्हें उनसे उम्र में बड़े लोगो के साथ रहना काफी पसंद है, ऐसे पुरुषो को उम्र में
बड़ी औरते जादा अछि लगती है, और ये ऐसी औरत से शादी करना भी पसंद करते है, जिन
लड़कियों के हथेली पर अर्ध चाँद नहीं बनता वो शादी कर किसी दुसरे देश में जाके सेटल
होती है.
तो दोस्तों क्या आपके भी हथेली पर अर्ध चन्द्र
बनता है, अगर हां तो हमें कमेंट्स में जरुर बताये.
Comments
Post a Comment